इलेक्ट्रानिक टोल संग्रह के लिये भारतीय स्टेट बैंक का एआईएसईसीटी के साथ गठजोड़
|एसबीआई के फास्टैग की देशभर में बिक्री और रिचार्ज के लिये भोपाल स्थित इस संगठन एआईएसईसीटी को अनुबंधित किया गया है। एआईएसईसीटी ने कई एजेंसियों के साथ प्रतिस्पर्धा में यह ठेका हासिल किया है। एसबीआई और एआईएसईसीटी की एक संयुक्त विग्यप्ति में यह जानकारी दी गई है।
राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के लिये डिजिटल भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुये भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकारण :एनएचएआई: ईटीसी परियोजना को आगे बढ़ा रहा है। देशभर में इस समय राष्ट्रीय राजमार्गों पर 370 टोल प्लाजा है।
एसबीआई ने इसके लिये फास्टैग व्यवस्था तैयार की है। इसे रिचार्ज किया जा सकेगा। जिस वाहन पर यह टैग लगा होगा उसके टोल प्लाजा से गुजरने पर डिजिटल तरीके से स्वत: ही टोल कट जायेगा और बैंक खाते में पहुंच जायेगा। इस प्रकार नकद लेनदेन का झंझट नहीं रहेगा।
एआईएसईसीटी, भारतीय स्टेट बैंक के तहत वित्तीय समावेशी योजना में एक व्यावसायिक सहयोगी है। संगठन ने वर्ष 2009 के बाद से देश के ग्रामीण क्षेत्रों में 4,000 से अधिक बैंकिंग प्रकोष्ठ स्थापित किये हैं। इन प्रकोष्ठ पर एसबीआई फास्टैग की बिक्री और रिचार्ज किया जा सकेगा। संगठन प्रमुख टोल प्लाजा पर भी अपने बिक्री केन्द्र खोलने पर विचार कर रहा है जिनमें एसबीआई के फास्टैग की बिक्री और रिचार्ज किया जा सकेगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business