इलाहाबादः फिल्मों में निवेश के नाम पर ठगी करने वाली कंपनी का भंडाफोड़
|उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने फिल्म जगत में निवेश एवं भारी लाभ का प्रलोभन देकर विभिन्न राज्यों से ठगी करने वाली कंपनी एम्परर मीडिया ऐंड एंटरटेनमेंट लिमिटेड और फिनकार्प क्वाईन का पर्दाफाश कर एक व्यक्ति को गिरफतार किया है।
इस कंपनी ने विभिन्न राज्यों से करीब 200 करोड़ रुपये की ठगी की है। अभियुक्त को एसटीएफ ने इलाहबाद से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के प्रवक्ता ने बताया कि कल शाम इलाहाबाद से गिरफ्तार किये गये व्यक्ति का नाम ओम प्रकाश है और यह इलाहाबाद के तेलियरगंज का निवासी है।
इसके पास से एक कंप्यूटर, तीन मोबाइल, कई मोहरे तथा कई महत्तवपूर्ण कागजात बरामद किये हैं। उन्होंने बताया कि काफी दिनों से एसटीएफ उत्तर प्रदेश को इलाहाबाद व उसके आसपास के जनपदों में फर्जी कम्पनियां बनाकर ऑनलाइन धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले गिरोहों के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी।
उन्होंने बताया कि कल मुखबिर से सूचना मिलनी की थाना सिविल लाइन में इस तरह के एक गिरोह द्वारा फर्जी कंपनी बनाकर फिल्म जगत में निवेश व इसमें भारी लाभ का प्रलोभन देकर ऑनलाइन ठगी की जा रही है। इसका मामला भी सिविल लाइन में दर्ज है। एसटीएफ ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया तथा गिरोह के अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर