इराक में 40 साल बाद पहली बार ब्यूटी कॉन्टेस्ट,150 लड़कियां ले रहीं हिस्सा
|इंटरनेशनल डेस्क. इराक में 40 साल बाद मिस इराक ब्यूटी कॉन्टेस्ट होने जा रहा है। आज से शुरू हो रहे इस कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट कर रही लड़कियां बेखौफ हैं, लेकिन ऑर्गनाइजर्स को आईएस और दूसरे कट्टरपंथी संगठनों से धमकी मिल रही है। ब्यूटी कॉन्टेस्ट होने पर खतरनाक नतीजे भुगतने की धमकी के बाद ऑर्गनाइजर्स ने स्विमसूट सेशन कैंसल कर दिया है। इसके अलावा कॉन्टेस्ट के फाइनल राउंड के लाइव टेलिकास्ट का इरादा भी अब बदल दिया गया है। बता दें पहले ये कॉन्टेस्ट अक्टूबर में होना था, लेकिन धमकियों के चलते टाल दिया गया था। कॉन्टेस्ट में करीब 150 इराकी लड़कियां बाकायदा जींस-टीशर्ट में हिस्सा ले रही हैं और उन पर कट्टरपंथियों की धमकी का असर भी नहीं दिख रहा। इस कॉन्टेस्ट में शिरकत करने वाली लड़कियों में से 10 कंटेस्टेंट्स का सिलेक्शन किया जाएगा, जो थाईलैंड और इजिप्ट में होने वाले ब्यूटी कॉन्टेस्ट में शिरकत करेंगी। दूसरी ओर, इराक में एक तबका ऐसा भी है, जो इस तरह के इवेंट्स को ऑर्गनाइज करने के फेवर में है। उसका कहना है कि 'देश में 12 साल से हालात खराब हैं और अगर इस…