इराक में दोबारा हमले की संभावनाओं को अमेरिका ने खारिज किया
| इराक में आईएस के बढ़ते प्रभाव के बीच अमेरिका ने वहां दोबारा आक्रमण करने की संभावनाओं को खारिज किया है। वाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने पत्रकारों से कहा, ‘राष्ट्रपति इराक पर अमेरिकी सेना के पूर्ण आक्रमण के पक्ष में नहीं होंगे।’ अर्नेस्ट ने कहा, ‘यह ऐसी रणनीति है, जो अमेरिका के दीर्घकालिक हित नहीं साधती। राष्ट्रपति का मानना है कि इराक के अंदर जमीनी तौर पर युद्धकों की क्षमता बढ़ाना है जो अपने देश के लिए लड़ने को इच्छुक हों।’ उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि इसके लिए बगदाद में ऐसे राजनीतिक नेतृत्व की जरूरत है, जो वहां की विविधताओं को बनाए रख कर इराक पर शासन कर सके।’ उन्होंने कहा कि इराकी राजनीतिक नेतृत्व यह भी सुनिश्चित करे कि इराक आईएस से निबटने के लिए सुसज्जित हो। अर्नेस्ट ने कहा कि अमेरिका इराक और सीरिया में जमीनी तौर पर स्थानीय युद्धकों की क्षमता बढ़ाना जारी रखेगा ताकि दोनों देश आईएसआईएस से लड़ सकें।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।