इराक: बगदाद में तीन बम धमाकों में 14 लोग मरे, दर्जनों जख्मी
|बगदाद. इराक की राजधानी बगदाद में सोमवार को तीन अलग-अलग जगहों पर बम ब्लास्ट हुए। इसमें अभी तक 14 लोगों के मारे जाने की खबर है। मरने वालों में ज्यादातर तीर्थयात्री हैं। इसके अलावा दर्जनों जख्मी भी हुए हैं। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। कहां हुए धमाके?… – सूत्रों के मुताबिक, सबसे जोरदार धमाका वेस्ट बगदाद के सैदिया डिस्ट्रिक्ट में हुआ। – यहां एक कार में हुए ब्लास्ट से 11 लोग मारे गए, जबकि 30 से ज्यादा जख्मी हुए हैं। – यह सुन्नी बहुल इलाका है। हालांकि, मारे गए ज्यादातर शिया मुस्लिम तीर्थयात्री हैं। – लोकल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सभी पैगंबर मोहम्मद के परपोते इमाम मूसा अल कदिम की मजार जा रहे थे। आगे की स्लाइड्स में देखिए, ब्लास्ट के बाद की फोटोज।