इरफान सोलंकी के ‘खेद’ जताने के बाद डॉक्टर से मामला सुलझा

कानपुर
विधायक इरफान सोलंकी के उर्सला हॉस्पिटल के डॉक्टर से कथित अभद्रता के मामले में गुरुवार को सुलह हो गई। डॉक्टरों का दावा है कि एडीएम सिटी के बंगले में विधायक ने ‘खेद’ जताया और कहा कि गलतफहमी हो गई थी। अब मामला खत्म हो गया है। वहीं विधायक सोलंकी का कहना है कि सिर्फ शब्दों का हेरफेर हुआ था। ‘खेद’ नहीं जताया है।

उर्सला हॉस्पिटल में ब्लड डोनेशन कैंप के दौरान बुधवार को विधायक इरफान सोलंकी ने कथित तौर पर डॉक्टर शशिकांत मिश्रा से अभद्रता की थी। डॉक्टर ने इस्तीफा देने के बाद कोतवाली में सोलंकी के खिलाफ तहरीर दी थी। गुरुवार सुबह पीएमएस की मीटिंग के बाद डॉक्टरों ने सोलंकी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर सामूहिक इस्तीफे की धमकी दी थी। हालांकि शाम होते-होते माहौल बदल गया।

प्रशासन के बीचबचाव से दोनों लोग शांत हुए। एडीएम अविनाश सिंह के बंगले में सीएमओ आरपी यादव की मौजूदगी में दोनों पक्षों की मीटिंग हुई। डॉक्टर मिश्रा का दावा है कि विधायक ने ‘खेद’ जताया, इसके बाद मामला खत्म हो गया। सभी सुलह चाहते थे। प्रशासन का कोई प्रेशर नहीं था। सुलह मौखिक हुई है। वहीं विधायक का कहना है कि जैसा कहा जा रहा है, वैसा कुछ नहीं है। सिर्फ ब्लड शुगर चेक करने की बात थी। गलतफहमी हुई थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार