इमेज की वजह से Salman Khan ने छोड़ दी थी ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, शाह रुख खान ने लपक कर मारा था मौके पर चौका

सलमान खान और शाह रुख खान ने अपने करियर में कई ऐसी फिल्में की हैं जिनके लिए दोनों को ऑफर आया है। मगर आखिरी मौके पर कास्टिंग में फेर बदल हो गए हैं। आज हम आपको साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म के बारे में बताने वाले जिसका पहला ऑफर सलमान खान को आया था मगर बाद में किंग खान को उसमें कास्ट किया गया।

Jagran Hindi News – entertainment:bollywood