इमिग्रेशन सुधारों पर अमेरिका ने की अपील

भाषा, वॉशिंगटन

अमेरिका ने टेक्सस की अदालत के उस आदेश पर तुरंत रोक लगाने का अनुरोध किया है, जिसमें इमिग्रेशन सुधारों पर प्रेजिडेंट बाराक ओबामा की ओर से लिए गए फैसले पर रोक लगा दी गई थी। ओबामा के फैसले से बिना दस्तावेज के वहां रह रहे भारतीयों सहित लाखों कामगार अमेरिका में रह सकते हैं। अमेरिकी न्याय विभाग ने टेक्सस में अमेरिकी जिला अदालत में इस संबंध में याचिका दायर की। अपील में जज एंड्रयू हानेन के आदेश पर रोक लगाने का आग्रह किया गया है। इस आदेश में कहा गया था कि ओबामा की ओर से जारी कई कार्यकारी आदेश कानूनी जरूरतों पर खरे नहीं उतरते। इमिग्रेशन सुधारों से अमेरिकियों के हितों की रक्षा करना मुश्किल हो जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times