इन पहाड़ियों में छिपकर जिंदगी बिताता था ओसामा, सामने आई PHOTOS

वॉशिंगटन। ओसामा बिन लादेन को मरे हुए चार साल हो चुके हैं, लेकिन उसके आतंक के कारनामे आज भी दुनिया को झकझोर देते हैं। हाल ही में अमेरिका के मैनहट्‌टन फेडरल कोर्ट में लादेन के लेफ्टिनेंट रहे खालेद अल-फवाज की सुनवाई में लादेन की कई दुर्लभ तस्वीरों को सबूत के तौर पर पेश किया गया। इससे पहले यह कभी जारी नहीं की गई थीं।   अमेरिका में 9/11 हमले और अमेरिका द्वारा मोस्ट वॉन्टेड आतंकी करार दिए जाने के कई साल पहले की यह तस्वीरें अफगानिस्तान के टोरा-बोरा की हैं। तब लादेन गुमनामी की जिंदगी गुजार रहा था और अल-कायदा को ताकतवर बना रहा था।     लादेन ने अफगानिस्तान में दिया था इंटरव्यू लादेन ने पहला टीवी इंटरव्यू सीएनएन के पीटर अर्नेस्ट और पीटर बर्गन को 1997 में दिया था। इसकी व्यवस्था उसके सहयोगी अल-फवाज ने की थी। एक साल बाद एबीसी न्यूज के जॉन मिलर ने लादेन का इंटरव्यू किया। लादेन मुस्लिम देशों को भी अपने बारे में बताना चाहता था। इसके लिए लादेन ने एक फलस्तीनी पत्रकार अब्देल बारी अटवान को नवंबर 1996 में अफगानिस्तान बुलाकर अपना पहला प्रिंट इंटरव्यू करवाया…

bhaskar