इन पर लगा था जयललिता को जहर देने का आरोप, मोदी ने किया था अलर्ट

भास्कर  डेस्क। तमिलनाडु की सीएम जयललिता का सोमवार अाधी रात को निधन हो गया । उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम-ईसीएमओ पर रखा गया था। 74 दिनों में उन्हें दूसरी बार दिल का दौरा पड़ा था।  ​जयललिता की जान पर एक बार पहले भी खतरा मंडरा चुका था, जिसका कारण उनका कोई दुश्मन या बीमारी नहीं, उनकी बेहद नज़दीकी दोस्त थी। लेकिन जयललिता ने माफ कर दिया…   चर्चा थी कि पति नटराजन को मुख्यमंत्री बनाने के लिए शशिकला उन्हें धीमा जहर देकर मारने की कोशिश कर रही है। साजिश बेंगलुरु के एक होटल में रची गई थी। इसके बाद ही जयललिता का धैर्य जवाब दे गया। 17 दिसंबर 2011 को उन्होंने शशिकला और उसके परिवार को अपने घर और पार्टी से निकाल दिया। हालांकि, यह अलगाव भी 100 दिन ही चला। शशिकला द्वारा माफी मांग लेने पर जयललिता ने उसे दोबारा दोस्त के तौर पर अपना लिया।   शशिकला ने जयललिता तक पहुंचने के लिए कई शातिर तरीके अपनाए। यहां तक कि जयललिता को कब-क्या चाहिए, क्या पहनेंगी, सबका ध्यान सिर्फ शशिकला ही रखती थी। इसी के चलते जयललिता की भरोसेमंद बनी। तमिलनाडु के एक छोटे से गांव से ऐशो-आराम की जिंदगी जीने…

bhaskar