इन्हें मेरे जैसे वकील की जरूरत नहीं: मोदी के जवाब पर रूस में लगे ठहाके
|सेंट पीटर्सबर्ग. नरेंद्र मोदी ने यहां शुक्रवार को इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम में स्पीच दी। इसके बाद मोदी और पुतिन इंटरेक्टिव सेशन में सवालों का जवाब दे रहे थे। अमेरिका की जर्नलिस्ट मेगिन कैली प्रोग्राम की एंकरिंग कर रही थीं। कैली ने मोदी से US प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में रशिया के दखल पर सवाल किया, जिसके जवाब में मोदी ने कहा कि इतने बड़े-बड़े लोगों को मेरे जैसे वकील की जरूरत नहीं है। बता दें कि मोदी चार देशों की यात्रा पर हैं। जर्मनी और स्पेन के बाद मोदी रूस के दो दिवसीय दौरे पर थे। शनिवार को वे फ्रांस में रहेंगे। मोदी के जवाब से पहले पुतिन ने ली चुटकी… – जर्नलिस्ट मेगिन कैली ने पूछा, ‘‘प्राइम मिनिस्टर मोदी! प्रेसिडेंट पुतिन ने हाल ही में कहा था कि रूस कभी भी दूसरे देशों में होने वाले चुनावी प्रक्रिया में दखल नहीं देता। क्या आप इस पर यकीन रखते हैं?’’ – इस सवाल को सुनने के बाद पुतिन ने सिर हिलाया और मुस्कुरा दिए। वहां मौजूद लोग भी हंसने लगे। पुतिन ने मजाक में कहा- ‘मोल्डोवन प्रेसिडेंट से पूछिए। वे असलियत जानते हैं।’ इतना कहते…