इन्फोसिस से इस्तीफा देने के बाद एचपी एंटरप्राइज जॉइन करेंगे विशाल सिक्का
|आशा राय और शिल्पा, बेंगलुरु
इन्फोसिस के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ के पद से इस्तीफा देने के बाद विशाल सिक्का के एचपीई कंपनी से जुड़ने के कयास लगाए जा रहे थे। अब कहा जा रहा है कि सिक्का बतौर सीटीओ (चीफ टेक्निकल ऑफिसर) एचपी (हैवलेट पैकर्ड) एंटरप्राइज ज्वाइन कर सकते हैं।
इन्फोसिस के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ के पद से इस्तीफा देने के बाद विशाल सिक्का के एचपीई कंपनी से जुड़ने के कयास लगाए जा रहे थे। अब कहा जा रहा है कि सिक्का बतौर सीटीओ (चीफ टेक्निकल ऑफिसर) एचपी (हैवलेट पैकर्ड) एंटरप्राइज ज्वाइन कर सकते हैं।
सिक्का ने अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की है। एचपीई को 2015 में बनाया गया था जब यह हेवलेट-पैकर्ड से अलग हो गई थी, इसमें लगभग दो लाख कर्मचारी हैं। एचपीई डाटा सेंटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर बेचती है, जबकि एचपी पर्सनल कंप्यूटर और प्रिंटर बेचता है।
सिक्का ने पिछले शुक्रवार एक विशेष बातचीत में कहा था कि उनके पास इंफोसिस के बाद अभी कोई प्लान नहीं है और फिलहाल वह अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business