इनकी वजह से आज बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं शाहरुख, कभी घर में दी थी रहने को जगह
|एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान 51 साल के हो गए हैं। 2 नवंबर, 1965 को जन्मे शाहरुख के पास एक दौर में मुंबई में सिर छिपाने की जगह तक नहीं थी। ऐसे में फिल्म प्रोड्यूसर और एक्टर विवेक वासवानी ने उन्हें अपने घर में पनाह दी थी और काफी दिनों तक शाहरुख उनके घर पर ही टिके रहे। इतना ही नहीं विवेक ने एक लीडिंग मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में यह तक कहा था- ''जब कई दिन हो गए तो मैंने शाहरुख को अपने घर से भगाने की भी कोशिश की, लेकिन मैं नाकामयाब रहा।'' शाहरुख जैसे नए चेहरों के लिए बॉलीवुड में आसान नहीं था काम… शाहरुख गैर फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं, लिहाजा उनके लिए बॉलीवुड की डगर आसान नहीं थी। शाहरुख ने दूरदर्शन पर आने वाले टीवी सीरियल 'फौजी' और 'सर्कस' के जरिए ऑडियंस के बीच पहचान बनाई और बाद में फिल्मों का रुख किया। शाहरुख को विवेक वासवानी जैसे दोस्त और अजीज मिर्जा जैसे केयरिंग लोग बॉलीवुड में मिले। ये वो दौर था जब शाहरुख बॉलीवुड के लिए नए चेहरे थे और काम मिलना भी आसान नहीं था। विवेक ने ही शाहरुख को कई प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स से…