इटैलियन ओपन से राफेल नडाल की छुट्टी
| 2008 के बाद नडाल पहली बार इस टूर्नमेंट से इतनी जल्दी बाहर हुए हैं। वह यह टूर्नमेंट सात बार जीत चुके हैं। सेमीफाइनल में वावरिंका का सामना अपने ही देश के रोजर फेडरर से होगा। दुनिया के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी रह चुके फेडरर ने क्वॉर्टर फाइनल में चेक गणराज्य के थॉमस बेरडिक को 6-3, 6-3 से हराया। पहले सेमीफाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच का सामना स्पेन के डेविड फेरर से होगा। फेडरर, वावरिंका और फेरर पहली बार इस खिताब को जीतने के लिए प्रयासरत हैं, जबकि जोकोविच इसे तीन बार जीत चुके हैं।
रोम
स्पेन के अग्रणी टेनिस स्टार राफेल नडाल इटैलियन ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में हार गए हैं। नडाल को स्विट्जरलैंड के स्टानिसलास वावरिंका ने हराया। वावरिंका ने शुक्रवार को नडाल को 7-6 (9-7), 6-2 से हराया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।