इजरायल की ताकत से चौंक उठी थी दुनिया, एक झटके में उड़ा दिए थे 400 जेट

इंटरनेशनल डेस्क. मुस्लिम देशों के सबसे कट्टर देश इजरायल ने अपनी एयरफोर्स में एक और घातक जेट शामिल कर लिया है। यह फाइटर जेट्स का सबसे आधुनिक एफ-35 जेट है, जो रात के अंधेरे में भी सैकड़ों किमी की ऊंचाई से अपने शिकार को निशाना बना सकता है। हालांकि, इजरायल एयरफोर्स के लिए यह कोई बड़ी बात नहीं। इजरायल ने अबसे 50 साल पहले ही अपनी एयरफोर्स को इतना मजबूत कर लिया था कि उसने एक साथ 8 देशों से सिर्फ 6 दिन में ही जंग जीत ली थी।आगे की स्लाइड्स में देखिए युद्ध के दौरान की PHOTOS…   – दरअसल, 27 मई को इजिप्ट के राष्ट्रपति अब्दुल नासिर ने घोषणा की थी कि अब अरब के लोग इजरायल का विनाश करना चाहते हैं।  – मई, 1967 के अंत में इजिप्ट और जॉर्डन के बीच एक समझौता हुआ था कि अगर एक मुल्क पर हमला हुआ, तो दूसरा मुल्क उसका साथ देगा। – युद्ध तो इजरायल-इजिप्ट सीमा पर ही शुरू हुआ था, लेकिन जल्द ही ये कई और अरब मुल्कों तक फैल गया। – इजरायल और इजिप्ट के बीच लड़े गए इस युद्ध में इजरायल के खिलाफ जॉर्डन, इजिप्ट, इराक, कुवैत, सऊदी अरब, सूडान और अल्जीरिया जैसे देश थे  – इस युद्ध को 'जून वॉर' के नाम भी जाना जाता है।…

bhaskar