इंदौर में ग्राहकी घटने से मसूर सस्ती

इंदौर, 10 फरवरी: भाषा: स्थानीय संयोगितागंज अनाज मंडी में उपलब्धता बनी रहने तथा दाल मिलों की लिवाली कम होने से मसूर के भाव आज 100 रुपए प्रति क्विंटल की नरमी लिए रहे।

बीते कारोबार दिवस की तुलना में दलहनों की उपलब्धता में सुधार रहा। दालों में ग्राहकी साधारण रही। गेहूं में उपभोक्ता ग्राहकी बताई गई।मंडी में आज लगभग 400 बोरी गेहूं आया, जबकि मक्का की आवक करीब 50 बोरी की रही। ज्वार में पशु आहार वाले खरीदी कर रहे हैं जिससे इसके भाव ंचे बने रहे। चावल में ग्राहकी साधारण बताई गई।

चना कांटा 5000 से 5100, देशी 4500 से 4700, डबल डॉलर चना 9800 से 10000, मसूर 4100 से 4200, मीडियम 3600 से 3700, मूंग 4600 से 4700, मीडियम 4100 से 4200 तुअर्र अरहरी निमाड़ी 3700 से 3800, महाराष्ट्र सफेद तुअर 4200 से 4250, उड़द 5200 से 5300, मीडियम 4500 से 4700 रुपये प्रति क्विंटल।

दाल:

चना दाल 8500 से 8800

मसूर दाल 6050 से 6250

तुअर्र अरहर दाली सवा नंबर 9600 से 10000, फूल 10100 से 10600, बोल्ड 11100 से 12000

मूंग दाल 6200 से 6600, मोगर 5500 से 6400

उड़द दाल 7800 से 7900, मोगर 7900 से 8400 प्रति क्विंटल।

अनाज:

गेहूं हल्का 1800 से 1850, लोकवन 1900 से 2000, बढिय़ा 2050 से 2100, गेहूं 147 1800 से 1900, बढिय़ा 2000 से 2100, चंद्रौसी 3000 से 3200

ज्वार 1300 से 1350, सीएच फाइव 1350 से 1400, देसी 2000 से 2100

मक्का 1330 से 1370 रुपये प्रति क्विंटल।

गेहूं मिल डिलीवरी भाव इंदौर, देवास, पीथमपुर 1880 से 1920, जलगांव, अमलनेर, धूलिया 2020, अहमदनगर 2030, पुणे 2050, हैदराबाद 2100, बंगलुरू 2140 रुपये प्रति क्विंटल।

पीली मक्का डिलीवरी भाव

मक्का इन्दौर 1500, घाटा बिल्लौद 1550, आणंद 1560 तथा धूलिया 1500 रुपये प्रति क्विंटल।

आटा 1160 से 1180, रवा 1250 से 1260, मैदा 1220 से 1230 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।

चावल:

बासमती 8000 से 8500, तिबार 7000 से 7500, दुबार 6000 से 6500, मिनी दुबार 5000 से 5500, मोगरा 3000 से 4500, बासमती सैला 4500 से 6500, कालीमूंछ 5400 से 5500, राजभोग 4400 से 4500, दुबार 3500 से 4000, परमल 2300 से 2500, हंसा सैला 2250 से 2450, हंसा सफेद 2100 से 2250, पोहा 2800 से 3200 रुपये प्रति क्विंटल।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business