इंडिया जोहोर कप के फाइनल में, कल भिड़ेगा ग्रेट ब्रिटेन से

मलयेशिया

गत चैम्पियन भारत ने अपने अंतिम लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर पांचवें पुरुष सुल्तान ऑफ जोहोर कप जूनियर हॉकी टूर्नमेंट के फाइनल में जगह बनाई। भारत रविवार को खिताबी मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ेगा। भारत इस साल लगातार तीसरी बार खिताब का बचाव करने उतरेगा।

भारत ने शनिवार को आक्रामक शुरुआत की लेकिन ऑस्ट्रेलिया का रक्षात्मक खेल काफी मजबूत था जिससे गत चैम्पियन टीम पहले हाफ में कोई गोल नहीं कर पाई। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे हाफ में आक्रामक शुरुआत की लेकिन जल्द ही उसे रक्षात्मक रवैया अपनाना पड़ा।

भारत ने इसके बाद विरोधी टीम पर दबाव बनाया जिससे 42वें मिनट में उसे पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिसे हरमनप्रीत ने गोल में बदलकर भारत को बढ़त दिला दी जो अंत में निर्णायक साबित हुई।

भारत अब फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ेगा जो तीन जीत और दो ड्रॉ के साथ अब तक टूर्नमेंट में अजेय है। भारतीय टीम चार जीत और एक हार से 12 अंक जुटाकर अंक तालिका में शीर्ष पर रही। उसे एकमात्र हार ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ ही मिली।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

हॉकी खेल समाचार, हॉकी खबरें, Hockey Sports News, Khel News