इंडिया ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचीं सिंधु

नई दिल्ली
देश की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु गुरुवार को सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में जारी योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नमेंट के महिला एकल वर्ग के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई हैं।

सिंधु ने दूसरे दौर में थाईलैंड की बुसानन ओंगबुमरूनफान को 17-21, 21-19, 21-16 से हराया। यह मैच एक घंटा 16 मिनट चला। इससे पहले, पुरुष युगल वर्ग के दूसरे दौर में जिश्नू सान्याल और शिवम शर्मा की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा।

शिवम और जिश्नू को चीनी ताइपे के शेंग मू ली और चिया सिन साई की जोड़ी को 21-17, 21-15 से हराया। इसी वर्ग में मनु अत्री और बी. सुमिथ रेड्डी को भी हार मिली। देश की यह अग्रणी पुरुष युगल जोड़ी चीनी ताइपे के ही हुंग लिंग चेन और ची लिंग वांग के हाथों 21-19, 21-12 से हार गई।

इसी वर्ग में भारत की तीसरी जोड़ी को भी हार मिली। प्रणव जेरी चोपड़ा और अक्षयर देवाल्कर को दक्षिण कोरिया के गी जुंग किम और सा रांग किम ने 21-18, 21-15 से हराया। यह मैच 31 मिनट चला।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News