इंडियन मुस्लिम का आरोप- दाढ़ी की वजह से यूरोपियन कंट्री में नहीं मिली एंट्री

लंदन: एक इंडियन मुस्लिम को कथित तौर पर दाढ़ी रखने की वजह से यूरोपीय देश जॉर्जिया में घुसने से रोकने और वापस लौटा देने का मामला सामने आया है।    क्या है मामला?  एक ब्रिटिश वेबसाइट की खबर के मुताबिक, 36 साल के भारतीय नागरिक जैनुलब्दीन हकीमजी बीते आठ साल से यूएई में रह रहे हैं। वह तीन दिन की छुट्टियां मनाने के लिए जॉर्जिया गए थे। हालांकि, हकीमजी का आरोप है कि एयरपोर्ट पर मौजूद सिक्युरिटी ऑफिसर्स ने उन्हें उनकी दाढ़ी की वजह से देश में घुसने नहीं दिया और अपराधियों जैसा सलूक किया। उनका यह भी कहना है कि वापस लौटने के लिए जब वे रिटर्न फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे तो उन्हें एयरपोर्ट का टॉयलेट भी यूज करने नहीं दिया गया।   क्या बताया हकीमजी ने?  >हकीमजी के मुताबिक, वे और उनके दोस्त 14 अक्टूबर को दुबई से जार्जिया की राजधानी तबीलिसी पहुंचे थे। वे इस्लामिक न्यू ईयर के मौके पर वहां तीन दिन की छुट्टियां मनाना चाहते थे।     >हकीमजी के मुताबिक, उनमें और उनके दोस्त में सिर्फ इतना फर्क था कि उन्होंने दाढ़ी रखी थी, जबकि उनका दोस्त क्लीन शेव था। हकीमजी को…

bhaskar