इंटरनैशनल कॉल 50 पैसे/मिनट, जियो पोस्टपेड का 199 रुपये का नया प्लान
|रिलायंस जियो अपने उन खास यूजर्स के लिए एक नए पोस्टपेड प्लान के साथ हाजिर है जो सस्ती इंटरनैशनल कॉल की तलाश में हैं। जियो का यह प्लान उपभोक्ताओं के लिए 15 मई से उपलब्ध होगा। इस प्लान की कुछ बड़ी खासियतों में से एक इंटरनैशनल कॉलिंग 50 पैसे/मिनट है। इसके अलावा इस प्लान में इंटरनैशनल रोमिंग की शुरुआत भी 2 रुपये/कॉल से हो रही है। खास बात यह कि इंटरनैशनल सर्विस के लिए उपभोक्ताओं को सिक्यॉरिटी डिपॉजिट भी पे करने की जरूरत नहीं है।
जियो के 199 के इस प्लान के तहत जियो कस्टमर्स को अमेरिका या कनाडा की इंटरनैशनल कॉल के लिए 50 पैसे/मिनट, बांग्लादेश, चीन, फ्रांस और यूके के लिए 2 रुपये/मिनट की कॉलिंग रेट मिलेगी। इजरायल, नाइजीरिया, सऊदी अरब, स्पेन, स्वीडन और अन्य देशों के लिए कॉल की दर 6 रुपये/मिनट होगी।
बिना किसी पैक के इंटरनैशनल रोमिंग के लिए जियो यूजर्स को 2 रुपये (वॉइस कॉल प्रति मिनट, डेटा प्रति एमबी और प्रति एसएमएस) चुकाने होंगे। यह दर अमेरिका, UAE, न्यू जीलैंड, स्विटजरलैंड, सिंगापुर, मलयेशिया, थाईलैंड, इटली, श्री लंका समेत अन्य देशों के लिए लागू होगी। इजिप्ट, चीन, ब्राजील, स्पेन, ताइवान और अन्य देशों के लिए यह दर 10 रुपये प्रति सर्विस होगी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times