इंटरनेट पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ चीनी जिहाद

पेइचिंग

तियानजिन विस्फोट में मरने वालों की संख्या को इंटरनेट पर बढ़ा चढ़ा कर पेश करने वाले लोगों के खिलाफ एक अभियान के तहत हाल ही में चीन में कई लोगों को सजा दी गई है। सोमवार को चीन की सरकारी मीडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इन अफवाहों में एक खबर देश के शेयर बाजारों में आई गिरावट के बाद एक आदमी के कथित तौर पर खुदकुशी करने की भी थी।

चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिनहुआ ने पब्लिक सिक्यॉरिटी मिनिस्ट्री के हवाले से बताया कि इस स्पेशल कैम्पेन के तहत अभी तक 197 लोगों को सजा दी गई है। हालांकि रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि यह कैम्पेन कब शुरू किया गया था। चीनी सरकार ने पिछले दो साल से इंटरनेट पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ एक तरह से जिहाद छेड़ रखा है। उनकी दलील है कि इंटरनेट पर अनैतिक और अमर्यादित बर्ताव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हालांकि आलोचक इस सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की आलोचना के खिलाफ सरकारी दमन बता रहे हैं। शिनहुआ ने मिनिस्ट्री के हवाले से यह भी बताया है कि ताजा अभियान में 165 ऑनलाइन अकाउंट्स बंद किए गए हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times