इंग्लैंड से हारा हुआ मैच जीती साउथ अफ्रीका:18 गेंद में 25 रन चाहिए थे; रबाडा, यानसन और नॉर्त्या ने बनने नहीं दिए; ब्रूक-लिविंग्सटन खूब लड़े
|टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 राउंड में शुक्रवार रात एक और बेहद रोमांचक मैच देखने को मिला। आखिरी ओवर तक दोनों टीमों के चांस बराबर थे, किसी को नहीं पता था कि कौन जीतेगा, लेकिन बाजी मारी साउथ अफ्रीका ने। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड यह मुकाबला महज 7 रनों से हार गई। एक समय टीम को 18 बॉल में 25 रन बनाने थे और ब्रूक-लिविंग्सटन की जोड़ी 41 बॉल पर 78 रन की साझेदारी कर चुकी थी। ऐसे में कगिसो रबाडा ने 18वें ओवर की दूसरी बॉल पर लिविंग्सटन को पवेलियन भेजा और पार्टनरशिप ब्रेक की। उन्होंने इस ओवर में महज 4 रन दिए। अगला ओवर लेकर आए मार्को यानसन ने महज 7 रन दिए। यहां 6 बॉल पर 14 रन बनाने थे। फिर भी इंग्लैंड की उम्मीदें जिंदा थीं, क्योंकि हैरी ब्रूक क्रीज पर थे और फिफ्टी पूरी कर चुके थे। एनरिक नॉर्त्या ने उन्हें आखिरी ओवर की पहली बॉल पर चलता किया और अंग्रेजों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। नॉर्त्या ने आखिरी ओवर में महज 6 रन दिए। मैच एनालिसस पर चलने से पहले 2 तस्वीर, जहां से मैच पलटा… 1. मैच विनर- क्विंटन डी कॉक प्लेयर ऑफ द मैच रहे। डी कॉक ने 38 बॉल पर 65 रन की पारी खेलकर साउथ अफ्रीकी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। उन्होंने पावरप्ले के शुरुआती 3 ओवर रुककर बल्लेबाजी की और आखिरी 3 ओवर में तेजी से रन बनाए। डी कॉक की इस पारी ने अंतर पैदा किया और 163 रन के स्कोर की नींव रखी। उन्होंने रीजा हेंड्रिक्स के साथ 59 बॉल पर 86 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। उन्होंने 171.05 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। डी कॉक की पारी में 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। 2. जीत के हीरो कगिसो रबाडा अपने पहले और पारी के दूसरे ओवर में फिल सॉल्ट को पवेलियन भेजा और फिर 18वें ओवर में लियाम लिविंग्सटन को आउट करके 78 रन की पार्टनरशिप ब्रेक की। यहीं से मोमेंटम साउथ अफ्रीका की ओर शिफ्ट हुआ। रबाडा ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 8.00 की इकोनॉमी से महज 32 रन दिए। केशव महाराज किफायती गेंदबाजी की और जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो को आउट करके मिडिल ओवर्स पर इंग्लिश बैटर्स पर दबाव बनाया। उन्होंने 4 ओवर में 6.20 की इकोनॉमी से 25 रन दिए और 2 विकेट भी चटकाए। एनरिक नॉर्त्या आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रन चाहिए थे। ऐसे में पहली बॉल पर फिफ्टी बना चुके हैरी ब्रूक को पवेलियन भेज दिया और अपनी टीम की जीत लगभग तय कर दी। उन्होंने 4 ओवर में 8.80 की इकोनॉमी से 35 रन देकर 1 विकेट लिया। डेविड मिलर 92 के स्कोर पर डी कॉक के आउट होने के बाद खेलने उतरे और मोर्चा संभाला। मिलर ने 28 बॉल पर 153.57 के स्ट्राइक रेट से 43 रन बनाए। उन्होंने स्टब्स के साथ 27 बॉल पर 47 रन की साझेदारी करके टीम का स्कोर 150 पार पहुंचाया। मिलर की पारी के दम पर साउथ अफ्रीकी टीम 163 के स्कोर तक पहुंच सकी। उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। 3. टर्निंग पॉइंट 4. हार के कारण 5. फाइटर ऑफ मैच हैरी ब्रूक फाइटर ऑफ द मैच रहे। रन चेज कर रही इंग्लैंड ने 61 रन पर चौथा विकेट गंवा दिया। ऐसे में ब्रूक ने 37 बॉल पर 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने लिविंग्सटन के साथ 78 रन की साझेदारी की, लेकिन टीम को जिता नहीं सके। मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, ऐडन मार्करम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्या, ओटनील बार्टमैन। इंग्लैंड: फिल सॉल्ट, जोस बटलर, हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, लियाम लिविंग्सटन, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड और रीज टॉप्ली।