इंग्लैंड से सीरीज हारने का हुआ पाकिस्तान को बड़ा नुकसान

दुबई

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-4 से हारने का पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ है। पाकिस्तान अब तक की अपनी सबसे कम रेटिंग 86 पर पहुंच गया है। इससे पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप के लिए ऑटोमैटिक क्वॉलिफाइ करने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है।

पांचवें और अंतिम वनडे में चार विकेट से जीत दर्ज करने के बावजूद पाकिस्तान पर विश्व कप 2019 के लिए ऑटोमैटिक क्वॉलिफाइ करने में नाकाम रहने का खतरा मंडरा रहा है क्योंकि वह अब वह आठवें नंबर पर काबिज वेस्ट इंडीज से आठ अंक पीछे है। वेस्ट इंडीज आईसीसी रैकिंग में आठवें और पाकिस्तान नौवें स्थान पर है।

सीरीज शुरू होने से पहले पाकिस्तान के 87 पॉइंट्स थे। 2001 में वर्तमान रैकिंग प्रणाली शुरू होने के बाद वह अब अपने सबसे कम अंकों पर है। पाकिस्तान को अब वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज खेलनी हैं और उसे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिये ऑटोमैटिक क्वॉलिफाइ करने के लिये काफी मशक्कत करनी होगी।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने क्रमश: श्री लंका और पाकिस्तान पर 4-1 के समान अंतर से जीत दर्ज करके आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में अपनी स्थिति में सुधार किया है। पल्लेकल में श्रीलंका पर पांच विकेट से जीत दर्ज करने वाले ऑस्ट्रेलिया के अब 123 के बजाय 124 अंक हो गये हैं और वह दूसरे नंबर पर काबिज न्यू जीलैंड से 11 अंक आगे हो गया है।


पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा

श्री लंका ने अपना छठा स्थान बरकरार रखा है लेकिन उसके अब 101 अंक ही रह गये हैं। श्री लंका के एक अंक कम होने से बांग्लादेश उसके करीब पहुंच गया है। वह अपने इस एशियाई प्रतिद्वंद्वी से केवल तीन अंक पीछे है। बांग्लादेश को अभी अफगानिस्तान और इंग्लैंड दोनों के खिलाफ तीन-तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी हैं। यदि बांग्लादेश अफगानिस्तान के खिलाफ सभी तीनों मैच जीत लेता है और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने में सफल रहता है तो वह अपनी सर्वश्रेष्ठ छठे रैंकिंग पर पहुंच जाएगा। वह अभी सातवें स्थान पर है।

इस बीच इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर प्रभावशाली जीत से अन्य देशों को अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियन्स ट्रोफी से पहले कड़े संकेत दे दिये हैं। इंग्लैंड की निगाहें अब 50 ओवरों का अपना पहला आईसीसी खिताब जीतने पर टिकी हैं। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में जीत से इंग्लैंड के 106 के बजाय 107 अंक हो गये हैं और वह पांचवें स्थान पर है।

इंग्लैंड अब भारत और साउथ अफ्रीका से तीन अंक पीछे है। इन दोनों के समान 110 अंक हैं लेकिन दशमलव में गणना पर भारत तीसरे स्थान पर है। इंग्लैंड और आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में 30 सितंबर 2017 तक शीर्ष पर रहने वाली सात टीमें विश्व कप 2019 के लिये सीधे क्वॉलिफाई करेंगी जबकि बाकी दो टीमों को दस टीमों के आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वॉलिफायर 2018 में खेलना होगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times

इंग्लैंड से सीरीज हारने का हुआ पाकिस्तान को बड़ा नुकसान

दुबई

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-4 से हारने का पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ है। पाकिस्तान अब तक की अपनी सबसे कम रेटिंग 86 पर पहुंच गया है। इससे पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप के लिए ऑटोमैटिक क्वॉलिफाइ करने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है।

पांचवें और अंतिम वनडे में चार विकेट से जीत दर्ज करने के बावजूद पाकिस्तान पर विश्व कप 2019 के लिए ऑटोमैटिक क्वॉलिफाइ करने में नाकाम रहने का खतरा मंडरा रहा है क्योंकि वह अब वह आठवें नंबर पर काबिज वेस्ट इंडीज से आठ अंक पीछे है। वेस्ट इंडीज आईसीसी रैकिंग में आठवें और पाकिस्तान नौवें स्थान पर है।

सीरीज शुरू होने से पहले पाकिस्तान के 87 पॉइंट्स थे। 2001 में वर्तमान रैकिंग प्रणाली शुरू होने के बाद वह अब अपने सबसे कम अंकों पर है। पाकिस्तान को अब वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज खेलनी हैं और उसे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिये ऑटोमैटिक क्वॉलिफाइ करने के लिये काफी मशक्कत करनी होगी।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने क्रमश: श्री लंका और पाकिस्तान पर 4-1 के समान अंतर से जीत दर्ज करके आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में अपनी स्थिति में सुधार किया है। पल्लेकल में श्रीलंका पर पांच विकेट से जीत दर्ज करने वाले ऑस्ट्रेलिया के अब 123 के बजाय 124 अंक हो गये हैं और वह दूसरे नंबर पर काबिज न्यू जीलैंड से 11 अंक आगे हो गया है।


पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा

श्री लंका ने अपना छठा स्थान बरकरार रखा है लेकिन उसके अब 101 अंक ही रह गये हैं। श्री लंका के एक अंक कम होने से बांग्लादेश उसके करीब पहुंच गया है। वह अपने इस एशियाई प्रतिद्वंद्वी से केवल तीन अंक पीछे है। बांग्लादेश को अभी अफगानिस्तान और इंग्लैंड दोनों के खिलाफ तीन-तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी हैं। यदि बांग्लादेश अफगानिस्तान के खिलाफ सभी तीनों मैच जीत लेता है और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने में सफल रहता है तो वह अपनी सर्वश्रेष्ठ छठे रैंकिंग पर पहुंच जाएगा। वह अभी सातवें स्थान पर है।

इस बीच इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर प्रभावशाली जीत से अन्य देशों को अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियन्स ट्रोफी से पहले कड़े संकेत दे दिये हैं। इंग्लैंड की निगाहें अब 50 ओवरों का अपना पहला आईसीसी खिताब जीतने पर टिकी हैं। पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में जीत से इंग्लैंड के 106 के बजाय 107 अंक हो गये हैं और वह पांचवें स्थान पर है।

इंग्लैंड अब भारत और साउथ अफ्रीका से तीन अंक पीछे है। इन दोनों के समान 110 अंक हैं लेकिन दशमलव में गणना पर भारत तीसरे स्थान पर है। इंग्लैंड और आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में 30 सितंबर 2017 तक शीर्ष पर रहने वाली सात टीमें विश्व कप 2019 के लिये सीधे क्वॉलिफाई करेंगी जबकि बाकी दो टीमों को दस टीमों के आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वॉलिफायर 2018 में खेलना होगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times