इंग्लैंड के दिग्गज ऐथलीट सर रोजर बैनिस्टर का निधन

लंदन
चार मिनट के भीतर एक मील का सफर तय करने वाले पहले व्यक्ति और इंग्लैंड के दिग्गज ऐथलीट सर रोजर बैनिस्टर का 88 साल की उम्र में निधन हो गया। बैनिस्टर ने 1952 में हेलसिंकी में हुए ओलिंपिक खेलों की 1500 मीटर रेस स्पर्धा में चौथा स्थान हासिल कर ब्रिटिश रेकॉर्ड कायम किया था।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बैनिस्टर साल 2011 में पार्किंसन बीमारी से ग्रसित हो गए थे। बैनिस्टर के परिवार ने एक बयान में कहा, ‘बैनिस्टर का ऑक्सफोर्ड में निधन हुआ। वह अपने आखिरी समय में अपने परिवार के सदस्यों के साथ थे।’

अंतरराष्ट्रीय ऐथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) के अध्यक्ष लॉर्ड कोए ने कहा, ‘यह दिन पूरे राष्ट्र और हमारे लिए काफी दुखदायी हैं। मेरी पीढ़ी का कोई भी ऐसा एथलीट नहीं है, जो बैनिस्टर से प्रभावित न हो।’ बैनिस्टर ने एक ऐथलीट के तौर पर अपने करियर के दौरान 1954 में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में एक मील स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News