इंग्लिश प्लेयर्स को मिला डेडलाइन
|इंग्लैंड क्रिकेट टीम के डायरेक्टर एंड्रयू स्ट्रॉस ने बांगलादेश के दोरे के लिए प्लेयर्स को अपनी हां या ना कहने के लिए ती दिन का डेडलाइन दिया है। बांग्लादेश में सिक्योरिटी को लेकर आशंकाओं की वजह से वनडे कैप्टन इयोन मॉर्गन समेत कुछ प्लेयर्स यह तय नहीं कर पाए हैं कि वे दौरे पा जाएं या नहीं।
हालांकि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपनी तरफ से जुलाई में आतंकी हमलों के बाद अपनी तरफ से सिक्योरिटी चीफ को भेज इत्मीनान कर लेने के बाद तय कार्यक्रम के मुताबिक ही टीम के बांग्लादेश दौरे को बरकरार रखा था। स्ट्रॉस ने दौरे को लेकर अपनी स्थति स्पष्ट न कर पाने वाले प्लेयर्स को चेताते हुए कहा कि वे इंटरनैशनल क्रिकेट के लिए टीम में अपनी जगह पक्की मान कर न चलें। दौरे पर न जाने के उनके फैसले के चलते उनकी जगह टीम में लिए गए प्लेयर्स के बढ़िया प्रदर्शन के बाद टीम में वापसी का रिस्क बढ़ जाएगा। अक्तूबर-नवंबर में होने वाले दौरे के लिए टीम की घोषणा 16 सितंबर को की जानी है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times