आसान नही थे 600 Cr रु. कमाने वाली ‘बाहुबली’ के ये सीन, ऐसे हुए थे तैयार

चेन्नई. डायरेक्टर एस. एस. राजामौली की फिल्म 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' का फर्स्ट लुक शनिवार को रिलीज किया गया। यह फिल्म 10 जुलाई, 2015 को आई 'बाहुबली : द बिगनिंग' का सेकंड पार्ट है। पहले पार्ट ने देश-विदेश में कई रिकॉर्ड्स तोड़े थे। 120 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 600 करोड़ का ओवरऑल बिजनेस किया था। यह साउथ इंडस्ट्री की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। फिल्म की सफलता का राज डायरेक्शन, एक्टिंग, कहानी के साथ-साथ इसके विजुअल इफेक्ट्स (VFX) कहा जा सकता है। इन्होंने तैयार किए थे VFX…   नेशनल अवॉर्ड विनर वी. श्रीनिवास मोहन 'बाहुबाली : द बिगिंग' के विजुअल इफेक्ट्स सुपरवाइजर बने। लगभग 2500 VFX की मदद से फिल्म को वर्ल्ड क्लास लुक मिला। शिवा (प्रभास) का पहाड़ पर चढ़ना, हवा में उड़ते हुए धनुष चलाना, लताओं के जरिए हवा में झूलना, ये सब VFX की मदद से संभव हो सका।   कैसे एक आम सीन VFX की मदद से स्पेशल बन गया, देखने के लिए आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें…

bhaskar