आसान नहीं थी Varun Sharma के एक्टर बनने की राह, बोले- ‘मेरी जिंदगी में मां ने निभाई…’
|Varun Sharma बॉलीवुड के बेहतरीन स्टार्स में से एक हैं। फुकरे छिछोरे रूही और किस किस को प्यार करूं समेत कई फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अब हाल ही में उनकी मां वीना शर्मा ने एक इंटरव्यू में अपने बेटे से जुड़ी कई बातें शेयर की हैं और बताया कि एक्टर ने उनके सपनों को पूरा किया है।