आर्म्स एक्ट मामला: 25 फरवरी को होगा सलमान के भाग्य का फैसला

जोधपर। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के खिलाफ आर्म्स एक्ट मामले में मंगलवार को साक्ष्य पेश किए गए। मामले को लेकर कोर्ट ने अब अंतिम फैसले कीतारीख तय कर दी है।जोधपुर का सीजेएम ग्रामीण कोर्ट 25 फरवरी को सलमान के भाग्य का फैसला करेगा। कोर्ट का आदेश है कि इस दिन अभिनेता को कोर्ट में उपस्थित रहना होगा। गौरतलब है कि मामले को लेकर राजस्थान की एक निचली अदालत ने सलमान को 5 साल की सजा सुनाई थी। इस फैसले के खिलाफ सलमान ने हाईकोर्ट में अपील की थी। इस पर हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले पर रोक लगा दी थी। इस फैसले को राजस्थान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। सुप्रीम कोर्ट ने मामले को लेकर हाई कोर्ट को नए सिरे से विचार करने को कहा था। उल्लेखनीय है कि मामला 1998 का है। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान और उनके साथी कलाकारों पर काले हिरण के शिकार का मामला दर्ज हुआ था। उन पर आरोप था कि जोधपुर जिले के कांकाणी गांव में उन्होंने काले हिरणों का शिाकार किया। इसमें सलमान खान मुख्य आरोपी जबकि सैफ अली खान, तब्बू और सोनाली बेन्द्रे सह आरोपी थी।

Patrika Hindi News – news:BollywoodLatest