आराध्या की बर्थडे पार्टी में मौजूद थे अभिषेक:पार्टी के वीडियोज आए सामने, कपल ने ऑर्गनाइजर्स का शुक्रिया अदा किया
|ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन इन दिनों अपने तलाक की अफवाहों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में कपल की बेटी आराध्या 13 साल की हुई हैं। कपल की बेटी आराध्या का बर्थडे 16 नवंबर को था। बर्थडे पर ऐश्वर्या ने आराध्या के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिनमें अभिषेक बच्चन नहीं दिख रहे थे। लोगों ने तस्वीरों से कयास लगाना शूरू कर दिया था कि अभिषेक बेटी की बर्थडे पार्टी में शामिल नहीं हुए थे। लेकिन ऐसा नहीं है। अभिषेक और ऐश्वर्या ने साथ में आराध्या का 13वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। सोलो वीडियो बनाकर शुक्रिया अदा किया आराध्या की बर्थडे पार्टी आयोजित करने वाले ऑर्गनाइजर्स ने हाल ही में कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। इस वीडियो में अभिषेक बच्चन भी पार्टी में दिखाई दे रहे हैं। आराध्या की बर्थडे पार्टी ऑर्गनाइज करने के लिए दोनों ने अलग-अलग वीडियो बनाकर इवेंट प्लानर्स का शुक्रिया अदा किया। अभिषेक बच्चन वीडियो में बता रहे हैं कि जब आराध्या एक साल की थी तभी से यह इवेंट प्लानर्स आराध्या की बर्थडे पार्टी ऑर्गनाइज कर रहे हैं। दोनों के तलाक की खबरों के बीच अमिताभ ने किया था पोस्ट ऐश्वर्या ने 20 नवंबर को बेटी आराध्या के 13वें बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। उसके एक दिन बाद अमिताभ बच्चन ने अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया था। उन्होंने लिखा था, ‘मैं परिवार के बारे में बोलने से बचता हूं, लेकिन कुछ लोग इन मुद्दों को अपने फायदे के लिए उड़ाते हैं।’ अमिताभ ने पोस्ट में बेटे-बहू का जिक्र तो नहीं किया था, लेकिन उनकी पोस्ट को तलाक के मुद्दे से जोड़ा जा रहा था। कैसे तलाक की खबरों ने पकड़ा तूल? जुलाई में अभिषेक बच्चन अपने परिवार के साथ अनंत-राधिका की शादी में शामिल हुए थे। रेड कार्पेट पर अभिषेक का पूरा परिवार मौजूद था, हालांकि उस समय ऐश्वर्या और बेटी आराध्या उनके साथ नहीं थीं। अभिषेक के पहुंचने के कुछ समय बाद ऐश्वर्या रेड कार्पेट पर बेटी के साथ पहुंची और पैपराजी को पोज दिए। अलग-अलग एंट्री लेने के साथ-साथ वो पूरी शादी में साथ नहीं दिखे। इसके बाद ऐश्वर्या राय अपनी बेटी के साथ वैकेशन पर गई थीं, तब भी उनके साथ अभिषेक मौजूद नहीं थे। इसके बाद से ही दोनों के तलाक की अफवाहें सामने आ रही हैं।