आरटीआई एक्टिविस्ट ने जताया जान का खतरा

साहिबाबाद

आरटीआई एक्टिविस्ट राजीव शर्मा ने अपनी जान का खतरा बताते हुए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, नैशनल ह्यूमन राइट कमिशन अध्यक्ष, गृह सचिव, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव, मुख्य प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी, डीएम व एसएसपी को पोस्ट के जरिए लेटर भेजा है।

लेटर में जिक्र किया गया है कि पीड़ित आरटीआई एक्टिविस्ट ने शालीमार गार्डन के 80 फुटा रोड स्थित एक स्कूल के खिलाफ सील खोलने की शिकायत की थी, जिसमें तत्कालीन जीडीए वीसी ने उन्हें कई घंटे तक प्रताड़ित किया था। बाद में उन्हें प्राधिकरण के इंस्पेक्टर को सौंप दिया गया था। प्राधिकरण इंस्पेक्टर ने उन्हें 6 घंटे तक प्रताड़ित किया था।

इस मामले की शिकायत उन्होंने 3 सितंबर, 2012 में एनएचआरसी (नैशनल ह्यूमन राइट कमीशन) में की थी। इस मामले में एनएचआरसी की तरफ से मुख्य सचिव राज्य सरकार पर 25 हजार का जुर्माना लगाया था। साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। इसको लेकर उन्हें दोबारा प्रताड़ित किया जा रहा हैं व उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times