आप जानते हैं ब्रैडमैन से जुड़े ये 10 अमेजिंग फैक्ट्स?

स्पोर्ट्स डेस्क
महान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन का आज जन्मदिन है। इस मौके पर हम बता रहे हैं उनके बारे में दस अनोखी बातें…

1- बचपन में ब्रैडमैन गोल्फ बॉल और क्रिकेट बैट से अभ्यास करते थे। इसी अभ्यास के जरिए उन्होंने अपने क्रिकेट की नींव तैयार की।

2- स्कूल के दिनों में डॉन ब्रैडमैन का पसंदीदा सब्जेक्ट गणित था।

3- ब्रैडमैन के नाम पर डहलिया फूल की कई किस्मों का नामकरण किया गया है।

4- ब्रैडमैन ने 1930 में एक गाना कंपोज और रिकॉर्ड किया था। वह पियानो भी बजाते थे और उन्होंने दो टाइटल सॉन्ग भी रिकॉर्ड किए थे।

5- अपने करियर की आखिरी पारी में उन्हें सिर्फ 4 रनों की जरूरत थी और उनका बैटिंग औसत 100 का हो जाता।
6- ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (एबीसी) के सभी पोस्टल अड्रेस (PO Box) 9994 हैं। ऐसा ब्रैडमैन के टेस्ट औसत के आधार पर उन्हें सम्मान देने के लिए लिए किया गया है। उनका टेस्ट औसत 99.94 रहा।

7- ‘क्या ब्रैडमैन अभी भी जिंदा हैं ?’ करीब 27 साल के बाद जेल से रिहा होकर नेल्सन मंडेला ने सबसे पहले यही सवाल पूछा था।

8- क्रिकेट में सराहनीय योगदान के लिए ब्रैडमैन को1949 में उन्हें नाइटहुड की उपाधि प्रदान की गई थी।

9- डॉन ब्रैडमैन की इच्छा के अनुसार उनके पसंदीदा ऐडलेड मैदान में एक संग्रहालय बनाया गया है। यहां उनका पसंदीदा सोफा और रेडियो भी रखे गए हैं।

10- ब्रैडमैन के 12 साल की उम्र में ही पड़ोस में रहने वाली लड़की से प्यार हो गया था, इसी लड़की से उन्होंने आगे चलकर शादी की। इस लड़की का नाम जेसी था और ब्रैडमैन उसके साथ ही स्कूल जाते थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times