‘आप कैसे रिश्ते चाहते हैं… यह खुद ही तय करें’, विदेश मंत्री जयशंकर ने बांग्लादेश को दिया अल्टीमेटम
|बांग्लादेश ने लगातार भारत के खिलाफ रुख अपना रखा है। पाकिस्तान के साथ उसकी सैन्य करीबी बढ़ रही है। वह एक तरफ कहता है कि हम भारत के साथ अच्छे रिश्ते चाहते हैं और दूसरी तरफ बांग्लादेश के भीतर होने वाली हर घटना पर भारत को जिम्मेदार ठहराता है। अब विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा है कि भारत के साथ कैसे रिश्ते रखना है? यह बांग्लादेश खुद तय करे।