‘आप’ के कैंडिडेट्स फाइनल !

मई में होने जा रहे एमसीडी उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जोर- शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तरह एमसीडी उपचुनाव के लिए भी पार्टी सबसे पहले अपने कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान कर सकती है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक 13 में से अधिकतर सीटों पर आप ने नाम फाइनल कर लिए हैं। वहीं कुछ सीटों पर दो कैंडिडेट्स के बीच मुकाबला चल रहा है। नगर निगम के खाली 13 वॉर्डों के चुनाव में पार्टी पूरी ताकत के साथ उतरेगी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि एमसीडी उपचुनाव के लिए जल्द ही कैंडिडेट्स के नाम घोषित कर दिए जाएंगे। पिछले विधानसभा चुनाव को देखें तो विपक्षी पार्टियों ने जब तक अपने कैंडिडेट्स फाइनल किए थे, तब तक आम आदमी पार्टी कैंडिडेट्स का चुनाव प्रचार फुल स्पीड में चल रहा था। जिन सीटों पर कैंडिडेट्स के नाम करीब- करीब तय हो गए हैं, उनमें खिचड़ीपुर सीट से योगेश डेढा, झिलमिल सीट से घनश्याम गौड़, मटियाला सीट से रमेश मटियाला, नवादा सीट से संजय गुप्ता, तेहखंड सीट से रेखा सिंह और कमरूद्दीन नगर सीट से अरूण चौहान के नाम फाइनल किए गए हैं। वहीं नानकपुरा सीट पर अनिल मलिक और सतीश डागर में से किसी एक कैंडिडेट का चुनाव होगा। भाटी सीट पर पवन तंवर और सुंदर तंवर के बीच मुकाबला है और इनमें से एक कैंडिडेट के नाम का ऐलान होगा। विकास नगर सीट पर जिन दो नामों पर चर्चा हुई है, उनमें राधेश्याम और अशोक सैनी शामिल हैं। वहीं जिन सीटों पर अभी नाम तय नहीं हुए हैं, उनमें शालीमार बाग नॉर्थ, वजीरपुर, बल्लीमारान और मुनिरका सीट शामिल हैं। हाई कोर्ट के आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव करवाने की तैयारी कर रहा है। हाई कोर्ट ने आयोग को निर्देश दिए थे कि वह 13 वॉर्डों में तीन महीने के अंदर उपचुनाव करवाएं। इन 13 वॉर्ड में 7 वॉर्ड 2015 से खाली पड़े हैं और 6 वॉर्ड 2013 से खाली हैं। सात वॉर्ड साउथ एमसीडी के दायरे में आते हैं। चार वॉर्ड नॉर्थ एमसीडी और दो वॉर्ड ईस्ट एमसीडी के दायरे में हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi