आपकी जेब में रखा 2000 का नया नोट नकली तो नहीं? खुद करें चेक

यूटिलिटी डेस्क। भारतीय सांख्यिकी संस्थान ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि भारतीय अर्थव्यवस्था में 300 करोड़ रुपए की फेक करंसी चलन में है। इस बीच कई ऐसी खबरें भी सामने आई हैं, जिसमें आरबीआई द्वारा बाजार में उतारे गए नए 2000 और आने वाले 500 के नोटों से मिलते-जुलते नकली नोटों के सामने आने की बात है। चिकमंगलूर के एपीएमसी बाजार में 2000 रुपए का नकली नोट सब्जी वाले को किसी ने पकड़ा दिया, जिसे सब्जी वाले ने बाद में वापस कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, नकली नोट का रंग हूबहू नए 2000 के नोट की तरह था। नोट को देख कर लग रहा है कि उसके किनारों को कैंची से काटा गया है। दरअसल नए नोट अभी पूरी तरह से बाजार में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं, जिसके चलते ठगी करने वालों ने इसका फायदा उठाना शुरू कर दिया है। ऐसे में यह जान लेना बेहद कारगर साबित हो सकता है कि नए नोट की पहचान क्या है।    बेहद आसान है नए नोट को पहचानना, जानें आगे की स्लाइड में…

bhaskar