आनंद ने आल्टीबॉक्स नार्वे शतरंज में एक और ड्रॉ खेला
|स्टेवेंगर (नार्वे)
पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद का जीत का इंतजार एक बार फिर जारी रहा जब उन्होंने यहां आल्टीबॉक्स नार्वे शतरंज टूर्नमेंट के छठे दौर में अजरबेजान के शखरियार मामेदयारोव के साथ एक और ड्रॉ खेला। अमेरिका के वेस्ली शो ने हालांकि नार्वे के मैग्नस कार्लसन पर जीत के साथ टूर्नमेंट को रोमांचक बना दिया है।
पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद का जीत का इंतजार एक बार फिर जारी रहा जब उन्होंने यहां आल्टीबॉक्स नार्वे शतरंज टूर्नमेंट के छठे दौर में अजरबेजान के शखरियार मामेदयारोव के साथ एक और ड्रॉ खेला। अमेरिका के वेस्ली शो ने हालांकि नार्वे के मैग्नस कार्लसन पर जीत के साथ टूर्नमेंट को रोमांचक बना दिया है।
आनंद के छह बाजियों में 2.5 अंक हो गए हैं। चोट के कारण हटे चीन के डिंग लिरेन के खिलाफ आनंद का मुकाबला रद्द माना गया। वह संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर चल रहे हैं। भारतीय दिग्गज को साल के सबसे कड़े टूर्नमेंट में अभी तीन बाजियां और खेलनी है। वह तकनीकी रूप से कार्लसन ने सिर्फ आधा अंक पीछे हैं। कार्लसन की 37 क्लासिकल मैचों में अजेय रहने के बाद यह पहली हार है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।