आधी फीस मिलने पर आधी मूंछे मुंडवाकर पहुंचे:बिना पैसे लिए रिकॉर्डिंग नहीं करते थे; घर के बाहर लिखवाया था- किशोर कुमार से सावधान रहें
|संगीत की दुनिया के कोहिनूर किशोर कुमार को लेकर बहुत सारे किस्से मशहूर हैं। बिना पहले पैसे लिए वे गानों की रिकॉर्डिंग नहीं करते थे और गला खराब होने का बहाना बनाकर घर वापस चले जाते थे। एक बार एक प्रोड्यूसर ने आधी फीस दी तो आधी मूंछे मुंडवाकर सेट पर पहुंच गए। शूटिंग के दौरान फाइनेंसर से बहस हुई तो घर पर बुलाकर उसे कपड़े की अलमारी में बंद कर दिया। किशोर कुमार ने अपने घर के बाहर बोर्ड पर लिखवाया था कि ‘किशोर कुमार से सावधान रहें’। इसके पीछे भी एक बड़ा ही दिलचस्प किस्सा है। किशोर कुमार की 95वीं बर्थ एनिवर्सरी पर दैनिक भास्कर ने म्यूजिक डायरेक्टर आनंदजी भाई (कल्याणजी-आनंदजी) और उनके करीबी रहे आत्मानंद से बात की। गाना गवाने के बाद मिठाई का डिब्बा पकड़ा कर चल देते थे रिकॉर्डिंग स्टूडियो में पहुंचने के बाद किशोर कुमार की नजर अपने सेक्रेटरी पर होती थी। अगर सेक्रेटरी ने इशारा कर दिया कि पैसे मिल गए, तो ही वे गाते थे, नहीं तो गला खराब होने का बहाना बनाकर रिकॉर्डिंग स्टूडियो से निकल जाते थे। म्यूजिक डायरेक्टर आनंदजी भाई ने बातचीत के दौरान बताया- मैंने एक बार किशोर कुमार से पूछा था कि पैसों को लेकर पहले से ही इतनी चिंता क्यों करते हो। उन्होंने एक मजेदार किस्सा सुनाया था। उन्होंने कहा था कि शुरू-शुरू में उनके बंगाली रिश्तेदार गाना गवाने के बाद मिठाई का डिब्बा पकड़ा कर चल देते थे। फोकटियों से पीछा छुड़ाने के लिए अपना दिमाग चलाया फोकटियों से पीछा छुड़ाने के लिए किशोर कुमार ने नायाब कदम उठाया। वह रिकॉर्डिंग में तो चले जाते थे, लेकिन गला खराब होने का बहाना बनाकर वापस घर चले जाते थे। प्रोड्यूसर को लगता था कि अचानक गला कैसे खराब हो गया? तब उनका सेक्रेटरी प्रोड्यूसर को समझाता था कि जब तक पहले पैसे नहीं मिलते, उनका गला खराब ही रहता है। उसके बाद से सभी प्रोड्यूसर गाने की रिकॉर्डिंग से पहले पैसे देने लगे। सेक्रेटरी ने याद दिलाया- आपकी अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म है किशोरदा को सभी प्रोड्यूसर से गाने की रिकॉर्डिंग से पहले पैसे लेने की ऐसी आदत पड़ गई कि एक बार वे यह भी भूल गए कि अपनी ही फिल्म के गाने की रिकॉर्डिंग कर रहे हैं। दरअसल, एक बार जब वह रिकॉर्डिंग स्टूडियो गाने के लिए पहुंचे तो उनके सेक्रेटरी ने पैसे मिलने का इशारा नहीं किया। इस पर वे बिना गाना रिकॉर्ड किए स्टूडियो से निकले और सीधे अपने घर पहुंच गए। जब सेक्रेटरी ने याद दिलाया कि आपकी अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म है, तब किशोरदा को याद आया कि वह तो उनके घर की फिल्म है, उसके बाद तुरंत आकर गाने की रिकॉर्डिंग की। कल्याणजी भाई ने दी थी ज्यादा पैसे कमाने की सलाह आनंदजी भाई ने कहा- हमारे साथ किशोर कुमार बहुत फ्रेंडली रहते थे। कभी कोई समस्या आई भी तो कल्याण जी भाई उनको समझा देते थे। एक बार कल्याण जी भाई ने समझाया कि ज्यादा पैसा कमाना है तो कुछ और काम करना पड़ेगा। कल्याणजी भाई ने ही उन्हे स्टेज शो करने की सलाह दी। उन्होंने समझाया था कि एक शो के कम से कम 25 हजार तो मिल ही जाएंगे। इस तरह से कल्याण जी भाई की सलाह पर उन्होंने स्टेज शो की शुरुआत की। दूसरों के पैसे रोक के रखते थे किशोर कुमार के करीबी रहे आत्मानंद ने बताया- मैंने किशोरदा की लगभग सभी फिल्मों के पोस्टर डिजाइन किए हैं। वे हमेशा कैश में ही पेमेंट करते थे, लेकिन हमेशा आधी पेमेंट रोककर रखते थे। एक दिन उन्होंने पूछा कि पता है कि तुम्हारा आधा पैसा क्यों रोक कर रखता हूं? इसलिए रोककर रखता हूं कि तुम दोबारा मेरे पास काम के लिए आओ। डॉन का मतलब नहीं पता था किशोर कुमार हरफनमौला स्टार रहे हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट गाने गाए हैं। म्यूजिक डायरेक्टर आनंदजी भाई ने बताया- हम लोग ‘डॉन’ फिल्म पर काम कर रहे थे। इस फिल्म के टाइटल सॉन्ग पर जब चर्चा हुई तो हिंदी में Don का मतलब नहीं समझ में नहीं आ रहा था,क्यों कि Don का मतलब मराठी में दोन होता है, जिसे हिंदी में दो कहते हैं। फिर हमने गाना क्रिएट किया कि ‘अरे दीवानों मुझे पहचानो, कहां से आया, मैं हूं’ डॉन। तब यह बात किशोर कुमार को समझ में आई और उन्होंने गाने को बहुत ही एनर्जेटिक अंदाज में गाया था। किशोर कुमार के कुछ और अजीबो-गरीब किस्से बहुत मशहूर रहे हैं… एक बार आधी मूंछे मुंडवाकर पहुंच गए शूटिंग पर किशोर कुमार अपने काम को बहुत ही गंभीरता के साथ पूरा करते थे। उनको जितने पैसे मिलते थे उसी के हिसाब से काम करते थे। एक बार एक प्रोड्यूसर ने उन्हें आधी फीस दी। उस समय तो वे कुछ नहीं बोले, लेकिन जैसे ही शूटिंग शुरू हुई, वे आधा सिर और आधी मूंछे मुंडवाकर सेट पर पहुंच गए। डायरेक्टर उनकी ऐसी हालत देखकर डर गया। उन्होंने किशोर कुमार से पूछा कि ये क्या हुआ? किशोर कुमार ने कहा कि आधी फीस में तो आधा ही गेटअप होगा। आधे मेकअप में देखकर डायरेक्टर की आंखें खुली की खुली रह गईं किशोर कुमार का इसी से जुड़ा एक और किस्सा बहुत मशहूर है। एक बार एक और प्रोड्यूसर ने आधी फीस दी थी। प्रोड्यूसर को सबक सिखाने के लिए सेट पर आधे चेहरे पर मेकअप लगाकर पहुंच गए और कहने लगे अगर आधा पैसा मिलेगा तो आधा ही मेकअप होगा। किशोर कुमार की ऐसी हालत देखकर डायरेक्टर की आंखें खुली की खुली रह गईं। घर के बाहर बोर्ड लगवाया था कि ‘किशोर कुमार से सावधान रहें’ अक्सर लोगों के घरों के बाहर बोर्ड पर लिखा होता है कि ‘कुत्ते से सावधान रहें’, मगर किशोरदा ने अपने घर के बाहर बोर्ड पर लिखवाया था- ‘किशोर कुमार से सावधान रहें’। इसके पीछे भी एक बड़ा ही दिलचस्प किस्सा है। एक बार प्रोड्यूसर एचएस रवैल उनके घर उन्हें पैसे देने गए थे। पैसे देने के बाद एचएस रवैल ने हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया। किशोर कुमार को पता नहीं क्या सूझा कि रवैल का हाथ काट डाला। रवैल भड़क कर पूछे ये क्या किया? किशोर कुमार बोले- बाहर साइनबोर्ड नहीं पढ़ा? किशोर से सावधान रहें। फाइनेंसर ने किशोर कुमार की इनकम टैक्स में शिकायत कर दी फिल्म ‘हाफ टिकट’ की शूटिंग के दौरान किशोर कुमार की फिल्म के फाइनेंसर कालिदास बटवाब्बल से बहस हो गई थी। फाइनेंसर ने किशोर कुमार की इनकम टैक्स में जाकर शिकायत कर दी। किशोर कुमार के घर पर पर रेड पड़ी। उस समय किशोर कुमार कुछ नहीं बोले। उन्होंने धीरे-धीरे फाइनेंसर के साथ दोस्ती की और एक दिन उसे खाने पर अपने घर बुलाया। फाइनेंसर को घर बुलाकर अलमारी में बंद कर दिया किशोर कुमार ने फाइनेंसर से कहा- कपड़ों की अलमारी में बैठकर कुछ जरूरी बातें करनी हैं। किशोर कुमार अजीबो-गरीब हरकतों के लिए काफी मशहूर रहे हैं। फाइनेंसर अलमारी में जाकर बैठ गया। जैसे ही वह अलमारी में जाकर बैठा, किशोरदा ने अलमारी बंद कर दी। फिर उन्होंने दो घंटे के बाद अलमारी खोली और फाइनेंसर को बाहर निकाला। किशोर कुमार की आवाज बचपन में काफी खराब थी किशोर कुमार की आवाज पहले काफी खराब थी। उनका गला बैठा हुआ था, लेकिन एक घटना ने उनकी दुनिया बदल दी। किशोर कुमार अपनी मां के पास किचन में जब भागकर पहुंचे तो वहां रखी दराती पर उनका पैर पड़ गया जिसकी वजह से उनके पैर की एक उंगली बुरी तरह कट गई। डॉक्टर ने उनकी मरहम पट्टी तो कर दी, लेकिन दर्द के चलते वो 20 दिन तक रोते रहे जिसकी वजह से उनके गले में बदलाव आ गया। उनकी आवाज में एक अलग ही खनक आ गई।