आत्ममुग्धता के लिए कोई जगह नहीं है : शोर्ड मारिन

इपोह (मलयेशिया)
विश्व कप में कमोबेश आसान ड्रॉ मिलने के बावजूद भारतीय हॉकी टीम के कोच शोर्ड मारिन ने कहा कि विरोधी टीमों को लेकर आत्ममुग्ध होने की जरूरत नहीं है और हर मैच जीतना महत्वपूर्ण है। भारत को नवंबर-दिसंबर में भुवनेश्वर में होने वाले विश्व कप में ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट बेल्जियम, कनाडा और साउथ अफ्रीका के साथ पूल-सी में रखा गया है।

मारिन ने कहा, ‘यह विश्व कप है और हर टीम जीत के इरादे से खेलेगी। हम कभी नहीं कह सकते कि पूल आसान है या कठिन। हमें हर विरोधी का सम्मान करना होगा। विश्व कप में रैंकिंग मायने नहीं रखती।’

उन्होंने कहा, ‘हमें अपने प्रदर्शन पर फोकस करना होगा और हर मैच जीतना होगा।’ भारत को पहला मैच 28 नवंबर को साउथ अफ्रीका से खेलना है जबकि 2 दिसंबर को दूसरा मैच बेल्जियम से होगा। इसके बाद कनाडा से 8 दिसंबर को खेलना है। मारिन ने कहा, ‘बेल्जियम दुनिया की सबसे दमदार टीमों में से है लेकिन हमने उसे विश्व लीग फाइनल में हराया है। इसके बावजूद हम किसी टीम को लेकर आत्ममुग्ध नहीं हो सकते।’

भारतीय टीम यहां सुल्तान अजलन शाह कप खेलने आई है जिसमें पहला मैच शनिवार को अर्जेंटीना से होगा। मारिन ने कहा, ‘इस साल काफी टूर्नमेंट है जिनमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। हम सिर्फ एक टूर्नमेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर फोकस नहीं कर रहे। एशियाई खेल, चैंपियंस ट्रोफी और उसके बाद विश्व कप है।’

उन्होंने कहा कि टीम के वैज्ञानिक सलाहकार राबिन अर्केल ने ऐसा प्लान तैयार किया है जिससे हर टूर्नमेंट से पहले खिलाड़ियों की फिटनेस का स्तर सर्वश्रेष्ठ रहे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Hockey News in Hindi, हॉकी खेल समाचार, Hockey News Update