आतंकी मसूद पर बैन न लगने से भड़का भारत, UN पैनल से पूछे सवाल
|वॉशिंगटन. पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर पर बैन लगवाने के लिए भारत लगातार कोशिश में है। भारत ने तल्खी दिखाते हुए कहा कि यूएन के किसी भी मेंबर को कभी भी नहीं बताया गया कि क्यों और किस वजह से टेररिस्ट्स पर बैन नहीं लगाया गया? बता दें कि मसूद को यूएन कमेटी द्वारा बैन से बचाने के चीन ने वीटो पावर का इस्तेमाल किया था। इस पर भारत ने कड़ा ऐतराज जताया था। ये बोले यूएन में भारत के एम्बेसडर… – यूएन में भारत के एम्बेसडर सैयद अकबरुद्दीन ने कहा, "मसूद को बैन करने के लिए हिडन वीटो का इस्तेमाल किया। लेकिन इसकी जिम्मेदारी किसकी है।" – गुरुवार को यूएन सिक्युरिटी काउंसिल में 'इंटरनेशनल पीस एंड सिक्युरिटी' पर खतरे को लेकर ओपन डिबेट रखी गई थी। – अकबरुद्दीन के मुताबिक, "वर्ल्ड बॉडी के जनरल मेंबर्स को टेररिस्ट को बैन न करने का भी कारण नहीं बताया गया।" – "तालिबान, अल कायदा और आईएसआईएस पर पाबंदी लगाने वाली कमेटी को एक बार फिर से इस पर सोचने की जरूरत है।" – "यूएन की मेंबर्स कंट्रीज को नहीं बताया गया कि क्यों और किस कारण से आतंकियों को बैन लिस्ट में…