आतंकरोधी अभियान में उड़ी में पकड़ा गया जाकिर मूसा का साथी, बड़ी साजिश नाकाम
|आतंकी ने पूछताछ में बताया है कि सरहद पार से कुछ आतंकी हथियारों की एक खेप के साथ उड़ी में पहुंचने वाले थे। उसने इन लोगों से हथियारों का जखीरा लेकर दक्षिण कश्मीर पहुंचाना था और पार से आने वाले आतंकी दस्ते को एलओसी के पास एक शिविर विशेष पर हमले के लिए सुरक्षित पहुंचाना था।