आठ दिनों तक शव को लेप लगाकर रखा

[email protected]

ग्रेटर नोएडा : एनआरआई रेजिडेंसी में 20 अप्रैल को हुए रितु यादव आत्महत्या मामले में आरोपी चारों छात्राओं की अरेस्टिंग के लिए मृतका के परिजनों ने बेहद कठिन कदम उठाया। उन्होंने पोस्टमॉर्टम के बाद भी 8 दिनों तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया। शव को एक गड्ढे में रखा। बॉडी खराब न हो, इसके लिए रितु के डॉक्टर पिता ने उसके शव पर लेप लगाया था। इस पर मामला हाईलाइट होकर कन्नौज से सांसद व यूपी के सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पहुंचा तो उन्होंने गौतमबुद्धनगर पुलिस को फटकार लगाई। तब पुलिस ने आनन-फानन में बुधवार को आरोपियों को अरेस्ट किया था।

20 अप्रैल की तड़के एनआरआई रेजिडेंसी की 17 मंजिला बिल्डिंग की छत से कूद कर कानपुर निवासी रितु ने आत्महत्या कर ली थी। रितु यहां गलगोटिया कॉलेज में इंजीनियरिंग की छात्रा थी। उसकी रूममेट का आरोप था कि रितु ने एक स्टोर से क्रीम चोरी की थी। परिजनों ने उसकी रूममेट चार छात्राओं पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए कासना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

रितु के पिता डॉ. विश्वम्भर सिंह यादव कानपुर में नैचुरल थेरेपिस्ट हैं। रितु के बाबा राम मोहन ने बताया कि वह शव को अपने पैतृक गांव कन्नौज के सहानपुर ले गए। उन्होंने ऐलान किया कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, वह रितु का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। उन्होंने रितु के शव को 5 फीट गहरे गड्ढे में रख दिया। उसके शव को सुरक्षित रखने के लिए रितु के पिता डॉ. विश्वम्भर ने नैचुरल थेरेपी का इस्तेमाल किया। गड्ढे में पहले फूल बिछाकर शव पर इत्र और घी का लेप लगाया गया। गड्ढे में मिट्टी नहीं डाली गई थी। इसे पॉलिथिन व लकड़ी के पटरे से ढक दिया था।

परिजनों ने आरोप लगाया कि ग्रेटर नोएडा की पुलिस आरोपियों से मिली हुई है। मामला कन्नौज से सांसद डिंपल यादव तक पहुंचा तो उन्होंने बुधवार दोपहर गौतमबुद्धनगर पुलिस को फटकार लगाई। उसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में दोपहर बाद चारों आरोपी छात्राओं ऋचा, विजया,प्रीति और समरा को अरेस्ट कर जेल भेज दिया। इसके लिए छुट्टी पर जा चुके जांच अधिकारी अजय शर्मा को वापस बुलाया गया था। इससे पहले बुधवार दोपहर तक कासना पुलिस उनकी जांच के बाद अरेस्टिंग करने की बात कह रही थी। कासना कोतवाली के इंचार्ज धनंजय मिश्र ने बताया कि आरोपी छात्राओं की अरेस्टिंग के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

मौत से पहले की थी घर पर कॉल : रितु ने आखिरी कॉल अपने बाबा राम मोहन सिंह को की थी। वह कन्नौज में रहते हैं। राम मोहन सिंह का कहना है कि 19 अप्रैल को रात 10 बजे रितु आखिरी बार बात की। उसने कहा था कि मैं मम्मी, पापा, इशु और भाई को बहुत प्यार करती हूं, लेकिन मैं अब आप लोगों के लिए कुछ नही कर पाऊंगी। इतना कहने के बाद उसने फोन काट दिया था। इसके बाद उसकी मां ने रितु के मोबाइल पर रिंग की लेकिन रितु का मोबाइल ऑफ हो चुका था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार