आज रात बिल्कुल अलग अंदाज में रिलीज होगा ‘शानदार’ गीत ‘नींद ना मुझको आए’
|फिल्म ‘शानदार’ के निर्माता मंगलवार आधी रात को मुंबई की एक कॉफी शॉप में शाहिद कपूर और आलिया भट्ट की मौजूदगी में फिल्म का तीसरा गीत ‘नींद ना मुझको आए’ रिलीज करने जा रहे हैं। यह गीत हेमंत कुमार और लता मंगेशकर के 1950 के गीत का रीमिक्स है।