आज आएंगे ऐक्सिस बैंक, यस बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के चौथी तिमाही के परिणाम
|आज ऐक्सिस बैंक, यस बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस समेत कई बड़ी कंपनियों के चौथी तिमाही के रिजल्ट्स आनेवाले हैं। ऐक्सिस बैंक प्राइवेट सेक्टर का देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है। बैड लोन में वृद्धि और सीईओ शिखा शर्मा को लेकर आरबीआई की गाइडलाइंस के कारण लगातार खबरों में रहे ऐक्सिस बैंक के जनवरी-मार्च 2018 तिमाही के आंकड़े कमजोर हो सकते हैं।
उधर, प्राइवेट सेक्टर के ही एक और बैंक यस बैंक से अच्छे रिजल्ट की उम्मीद की जा रही है। जनवरी-मार्च 2018 तिमाही में बैंक की लोन ग्रोथ अच्छी रही। ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में यस बैंक का शुद्ध लाभ बढ़कर 1,173.20 करोड़ रुपये होने की उम्मीद जताई है जो पिछले वित्त वर्ष में 914.10 करोड़ रुपये रहा था।
गुरुवार को जिन कंपनियों के चौथी तिमाही के रिजल्ट आएंगे, उनमें एबी मनी, एयू स्मॉल फाइनैंस, ऑटोमोटिव स्टैंपलिंग्स, बायोकॉन, कोरोमैंडल इंजिनियरिंग, एसल प्रोपैक, एचआईएल, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, जेएल मॉरिसन, किर्लोस्कर न्यूमेटिक, ऑइल कंट्री, रैलिस इंडिया, रिलायंस कैपिटल, श्रीराम सिटी यूनियन फाइनैंस, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, टाटा एलेक्सी, टाटा मेटालिक्स भी शामिल हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times