आजम खान ने फिर बताया भारत मां को ‘डायन’

प्रवीन मोहता, कानपुर

यूपी के कैबिनेट मिनिस्टर आजम खान ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। मंगलवार को एक समारोह में उन्होंने कहा कि कानपुर से मुझ पर आरोप लगा था कि ‘मैंने भारत मां को डायन कहा है। मैं आज भी अपने बयान पर कायम हूं कि जो मां अपने बच्चों के खून की प्यासी है, वो मां नहीं हो सकती। कुछ नेताओं ने भारत, गंगा और राम को अपना बना लिया। इन्होंने इसे सभी का नहीं बनने दिया।’ आजम ने बुलेट ट्रेन डील पर निशाना साधा और कहा कि ‘पीएम के लिए नेताजी मेरा नाम आगे बढ़ाएंगे।’

बुलेट ट्रेन डील पर निशाना लाजपत भवन में एक प्रोग्राम में खान ने कहा, ‘कल मैं टूटी पटरी के कारण 6 घंटे तक ट्रेन में फंसा रहा। भारत सरकार ने बुलेट ट्रेन के लिए जापान से डील की है, लेकिन यहां तो न पटरियों की मरम्मत हो पा रही है और न कोई सुविधाएं मिल रही हैं। असल में जापान का एक शख्स पूरे देश के कपड़े उतार ले गया। यह डील जापान को सुंदर बनाने के लिए हुई है। भारत के तो 40 पर्सेंट लोगों के पैरों में जूते तक नहीं हैं।’

मोहम्मद साहब को न कहें अपशब्द आजम ने कहा, ‘मैंने कभी भगवान के बारे में कोई अपशब्द नहीं कहा। कुछ गलत नहीं किया तो फिर लोग क्यों हमारे पैगंबर मोहम्मद साहब को अपशब्द कहते हैं। अगर उन्हें कोई शिकायत है तो मुझसे आकर कहें। हिंदुस्तान इस्लाम से नहीं संविधान से चल रहा है। इसके बावजूद हमें पिल्ला और कुत्ता कहा जाता है। मुझे दाऊद से भी ज्यादा खतरनाक बताया जाता है, लेकिन पीएम का नाम दुनिया के टॉप-10 क्रिमिनल्स में है।’

पीएम के लिए नेताजी नाम बढ़ाएंगे लखनऊ में लगे पोस्टर्स पर वह बोले, ‘अगर पीएम नरेंद्र मोदी इस्तीफा दें तो मैं देश का प्रधानमंत्री बनना चाहता हूं। मुलायम सिंह यादव इसके लिए मेरा नाम आगे बढ़ाएंगे।’ दिल्ली सचिवालय में रेड पर कहा कि ‘केंद्र सरकार ने हल्का काम किया है। इस बारे में सीएम अरविंद केजरीवाल को जानकारी देनी चाहिए थी।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार