आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 6 महीनों में 688 हादसे, 90 की मौत
|आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पिछले करीब 6 महीनों में 688 हादसे हुए, जिनमें 90 लोगों की मौत हुई है। एक आरटीआई के जवाब में इस बात का खुलासा हुआ है। 90 लोगों की मौत का आंकड़ा 1 अगस्त 2017 से 15 फरवरी 2018 के बीच का है। आरटीआई जवाब के मुताबिक, 302 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स शुरू होने से पहले इस पर हुए सड़क हादसों में करीब 100 लोगों की मौत हो चुकी है।
इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव ने 23 दिसंबर 2016 को किया था। नई सरकार बनने के बाद इसी साल 19 जनवरी 2018 से इस पर टोल टैक्स लगना शुरू हो गया।
आरटीआई दाखिल करने वाले आगरा डिवेलपमेंट फाउंडेशन के सचिव केसी जैन ने कहा, ‘आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे यमुना एक्सप्रेसवे से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है। 2012 में शुरू हुए यमुना एक्सप्रेसवे के शुरुआती 6 महीनों में 294 सड़क हादसे हुए थे, जिनमें केवल 33 लोगों की जान गई थी। जबकि इस एक्सप्रेसवे पर 688 ऐक्सीडेंट हुए।’
उन्होंने कहा, ‘यूपीडा ने टोल टैक्स तो शुरू कर दिया, जो छोटे वाहनों के लिए करीब 570 रुपए है, मगर बेसिक सुरक्षा संबंधी सुविधाएं आज तक नहीं दीं। एक्सप्रेसवे पर ना ही हाई स्पीड वीइकल नंबर प्लेट रीडर कैमरा हैं, ना ही मौसम की जानकारी देने वाला सिस्टम और ना ही एम्बुलेंस। यूपीडा ने अभी तक पब्लिक टॉइलट्स वगैरह भी नहीं खोले हैं, जहां इस एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले लोग आराम कर सकें।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर