आगरा में दीमापुर जैसा कांड, भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मारा

आगरा
आगरा के शाहगंज इलाके में भीड़ ने दीमापुर घटना की तर्ज पर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोप है यह युवक नशे में धुत होकर लड़कियों को छेड़ रहा था। युवक की शिनाख्त जीतू के रूप में हुई है। पुलिस इस बर्बर हत्याकांड की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक गुस्साई भीड़ ने जीतू को घर से खींचकर बाहर निकाला और फिर लाठी-डंडों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। जीतू की मां बेटे को बख्श देने की गुहार लगाती रही, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। एक चश्मदीद के मुताबिक, ‘उसे बेरहमी से पीटा गया। भीड़ उसे घसीटकर लाठी-डंडों से पीट रही थी।’

पुलिस ने बताया कि भीड़ का आरोप था कि जीतू महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। बुरी तरह घायल जीतू को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि यह घटना नागालैंड के दीमापुर हत्याकांड के एक हफ्ते बाद सामने आई है। दीमापुर में पांच मार्च को रेप के आरोपी एक युवक की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

अंग्रेजी में पढ़ें: Mob beats ‘drunk man’ to death in Agra

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times