आखिर किन नियमों के तहत किसी को युद्ध अपराधी किया जा सकता है घोषित, जानें- क्या कहता है जिनेवा कंवेंशन का चैप्टर 44
|War Crime यूएन द्वारा गठित जांच आयोग की रिपोर्ट में रूस की सेना पर युद्ध अपराध होने की पुष्टि की गई है। इसकी सीधी जिम्मेदारी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की है। इस तरह से इस रिपोर्ट में अंगुली उनकी तरफ उठाई गई है।