आखिरकार घर वापसी को तैयार हुआ ब्रिटिश फाइटर जेट F-35, पांच हफ्ते से केरल में मरम्मत का कर रहा था इंतजार

British F-35B Fighter Jet केरल के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर पिछले पांच हफ्तों से खड़ा ब्रिटिश रॉयल नेवी का F-35B जंगी जहाज कल उड़ान भरेगा। हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी के कारण आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी जिसे अब ठीक कर लिया गया है। उड़ान के लिए आखिरी मंजूरी मिल गई है। ब्रिटिश और स्थानीय तकनीशियनों ने मरम्मत में दिन-रात मेहनत की।

Jagran Hindi News – news:national