आउडी का लालच देकर फेसबुक फ्रेंड ने फंसाया

एनबीटी न्यूज, ग्रेटर नोएडा : हाईटेक शहर ग्रेटर नोएडा में साथियों को आउडी में चलते देख पूर्व प्रधान के बेटे का भी मन मचल गया। युवक को अपनी चाहत तब पूरी होती दिखी, जब उसके फेसबुक फ्रेंड ने 50 लाख की आउडी 25 लाख में दिलाने का ऑफर दिया। फेसबुक फ्रेंड ने आउडी का रजिस्ट्रेशन कराने के बहाने 45 हजार रुपये अकाउंट में जमा कराने के बाद फेसबुक की आईडी को बंद कर दिया। रुपये जमा करने से पहले पीड़ित ने कोई जांच तक नहीं की और केवल फोटो से ही लालच में आ गया। पीड़ित की शिकायत पर सूरजपुर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार, लखनावली निवासी पूर्व प्रधान महेंद्र नागर के बेटे सौरभ नागर की कुछ दिन पहले फेसबुक पर एक शख्स से दोस्ती हुई थी। उसने ने एक दिन फेसबुक वॉल पर आउडी कार की फोटो पोस्ट कर बेचने का ऑफर दिया था। पोस्ट में उसने 50 लाख की आउडी को 25 लाख रुपये बेचने की बात कही, जिस पर भरोसा करके सौरभ नागर ने उससे बात करनी शुरू कर दी। आरोपी ने अपनी आर्थिक मजबूरियों का हवाला देकर आधे रेट में इसे बेचने का ऑफर दिया था। सौरभ ने पुलिस को बताया है कि आधे रेट में कुछ दिन पुरानी आउडी मिलने की बात सोच कर लालच में आ गया। सौरभ ने फेसबुक फ्रेंड से मिलने को कहा और कुछ दिन पहले सूरजपुर में दोनों की मुलाकात हुई। आरोप है कि फेसबुक फ्रेंड ने बुकिंग कराने की एवज में 45 हजार रुपये अकाउंट में जमा करने के लिए कहा। सौरभ ने पुलिस को बताया कि उसने पैसे जमा कर दिए, लेकिन इसके बाद आरोपी ने अपना फेसबुक अकाउंट ही बंद कर दिया। इसके बाद उसने अपना मोबाइल भी बंद कर दिया। कई दिनों तक संपर्क न होने के बाद सूरजपुर पुलिस से शिकायत की। कोतवाली इंचार्ज प्रवीण यादव ने बताया कि जांच में पाया गया है कि आरोपी फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर आउडी कार आधी कीमत पर बेचने का लालच देता है। जांच में पाया गया है कि आरोपी कई लोगों को आउडीबेचने के नाम पर चपत लगा चुका है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार