आइडिया ऑफ इंडिया वाया स्टेट्स!
|अरुण जेटली इन दिनों आपको देशभर का दौरा लगाते नजर आ सकते हैं। कभी कोलकाता, कभी मुंबई, कभी हैदराबाद। आइडिया यह है कि देश के सभी महत्वपूर्ण शहरों का दौरा किया जाए और सशक्त केन्द्र-राज्य संबंधों का संकेत दिया जाए। मजबूत देश के अलावा यह संसद से बिल पारित कराने के लिए भी जरूरी है। पूंजी पर उमड़ी ममता पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं। और ममता बनर्जी बड़े उद्योगों को पश्चिम बंगाल आने के लिए मनाने में लग गई हैं। एक नया अवतार। मुकेश अंबानी उनसे मिलने आ चुके हैं, निवेश का वादा भी किया है। और तो और ममता चाहती हैं कि सिंगुर के मसले पर टाटा के साथ अदालत के बाहर समझौता हो जाए और टाटा वापस वहां आ जाएं। सज्जन जिंदल से एक सीमेंट फैक्ट्री लगाने का वादा ले लिया गया है। रणनीति यह कि चुनाव में अगर ममता की विकास के नाम पर घेराबंदी हो, तो कहने के लिए कुछ तो हो। रेड भी, इंडियन भी कॉमरेडों की बुरी गत बनी पड़ी है। सीताराम येचुरी कह चुके हैं कि पार्टी मेंबर धार्मिक समारोहों में शामिल हो सकते हैं। खुद येचुरी केरल में शिवगिरि मंदिर में हो आए हैं। हालांकि…