आंबेडकर की प्रतिमा पर कालिख पोती
|एनबीटी न्यूज, मेरठ
मेरठ में शरारती तत्वों ने बाबा साहब की प्रतिमा का चश्मा तोड़ दिया और चेहरे पर कालिख पोत दी। नाराज दलितों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगों को शांत कराया। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है।
गांव गेसूपुर सुमाली में खादर मार्ग पर बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगी हुई है। आंबेडकर जयंती पर शुक्रवार को यहां कार्यक्रम था। गुरुवार देर रात कुछ शरारती तत्वों ने प्रतिमा का चश्मा तोड़ दिया और चेहरे पर कालिख पोत दी। शुक्रवार सुबह इस बात का पता चलने पर दलित समुदाय में आक्रोश फैल गया। सैकड़ों दलितों ने हंगामा शुरू कर दिया। हालात बेकाबू होते देख एसडीएम मवाना अरविंद कुमार और सीओ किठौर विनोद सिरोही फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। लोग नई प्रतिमा लगवाने और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे। इस पर अधिकारियों ने नई प्रतिमा लगवाने का आश्वासन दिया और कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद लोग शांत हुए। एसओ किठौर श्यामवीर सिंह ने बताया कि प्रतिमा तोड़ने के मामले में उन्हें अज्ञात में तहरीर मिली है। एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP News, Uttar Pradesh News